January 11, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जवाहर जायसवाल की जमीन कुर्क, होटल व मॉल की नीलामी टली, जमा कराए 3.97 करोड़

शिवहरे वाणी नेटवर्क

वाराणसी। (16/01/2018)

चंदौली के पूर्व सांसद और सपा नेता जवाहर जायसवाल की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू हो गई। हालांकि जवाहर जायसवाल ने तीन करोड़ 97 लाख रुपए का चेक दे दिया गया है, इस शर्त के साथ कि हाईकोर्ट में मामले  का निस्तारण नहीं होने तक चेक को भुगतान के लिए नहीं लगाया जाएगा।  

इसके बाद जवाहर जायसवाल के रमाडा होटल और जेएचवी मॉल की नीलामी फिलहाल टाल दी गई। लेकिन, जवाहर जायसवाल की करीब पंद्रह बिस्वा जमीन को कुर्क कर फिलहाल उनकी ही सुपुर्दगी में दे दी गई है। प्रशासन का कहना है कि 21 दिन में आरसी की दूसरी किस्त के 43 करोड़ रुपये जमा नहीं किए जाने पर इस जमीन को नीलाम करने के साथ ही अन्य संपत्तियों की कुर्की की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर, जवाहर जायसवाल के भाई विजय जायसवाल ने कहा है कि सरकार ने पडरौना चीनी मिल नीलामी में खरीदने वाले से 61 करोड़ 50 लाख रुपये लिए हैं और हमसे भी 47 करोड़ रुपये ले रही है। उनका कहना है कि चीनी मिल अगर किसी अन्य को बेच दी गई है तो हमारी देनदारी खत्म हो जाती है। बल्कि इस स्थिति में सरकार को उल्टे हमें 14 करोड़ देने चाहिए। मिल बंद करते समय हमारे ऊपर नौ करोड़ बकाया था, जिसमें ब्याज जोड़ कर अब 47 करोड़ कर दिया गया है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video