शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुंबई।
संगीत के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी होरस म्यूजिक (Horus Music) ने अर्चना शिवहरे को अपना मार्केटिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। अर्चना शिवहरे कंपनी के मुंबई कार्यालय से काम करेंगी। मार्केटिंग का 15 वर्ष से काम कर रहीं अर्चना की नई कंपनी में नई भूमिका रणनीतिक नियोजन (strategy planning) और क्रियान्वयन की होगी।
बता दें कि होरस म्यूजिक की स्थापना युनाइटेड किंगडम में 2006 में की गई थी, कंपनी ने भारतीय कलाकारों और ब्रांडों के संगीत को दुनियाभर में डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए 2016 में मुंबई में अपना कार्यालय शुरू किया था। होरस म्यूजिक की निदेशिका निना कोनड्रोन का कहना है कि मार्केटिंग के क्षेत्र में अर्चना शिवहरे की जानकारी और अनुभव प्रभावित करते हैं और हमारे कलाकारों व ब्रांड को आगे ले जाने की ललक भी उनमें दिखती है।
वैसे अर्चना शिवहरे के लिए अपने वैवाहिक जीवन की जिम्मेदारियों के साथ-साथ इस तरह की बड़ी व्यावसायिक जिम्मेदारी को संभालना कोई नई बात नहीं है। वह रियल एस्टेट डेवलपर्स स्पेन्टा कोरपोरेशन और नाहर ग्रुप में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं। उनके पति उमेश शिवहरे मुंबई में ही अपनी खुद की कंपनी चलाते हैं।
शिक्षा/करियर
अर्चना शिवहरे की बड़ी कामयाबी, Horus Music की मार्केटिंग डायरेक्टर बनीं
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago








Leave feedback about this