January 11, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जसोदा की गोद में आए कन्हाई, पंडाल में गूंजी बधाई

आगरा।
सिकंदरा स्थित नीरव निकुंज में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथा मर्मज्ञ स्वामी श्री अरविंद जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का अदभुत वर्णन किया। पंडाल में उपस्थित भागवत प्रेमी भगवान के जन्म की खुशी में झूम उठे, ऐसा प्रतीत हुआ कि मानो पंडाल के अंदर हजारों बरस पहले का ब्रज एक बार फिर जीवंत हो गया हो। 
श्री अरविंद महाराज ने आज की कथा का प्रारंभ प्रहलाद चरित्र से किया. उन्होंने कहा कि प्रहलाद का प्रसंग इस बात को सिद्ध करता है कि राक्षस कुल में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति के लिए ईश्वर को छोड़कर सारे संबंध मिथ्या हैं। यह भी सही है कि भगवान अपने भक्त के लिए कोई भी रूप कहीं भी धारण करने को तैयार रहते हैं। नरसिंह अवतार के प्रसंग से यह बात सिद्ध होती है। 
इस दौरान गजेंद्र मोक्ष, वामनवतार चरित्र और समुद्र मंथन के प्रसंगों का वर्णन करते हुए श्री अरविंदजी महारा ने राम के चरित्र का भी मार्मिक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या मे अवतरित होकर भगवान राम ने सत्य का पालन करते हुए समाज को पितृ भक्ति, भ्रातृ प्रेम और प्रजा के कल्याण के संदेश दिए हैं। कथा के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की प्राकट्य कथा के वर्णन लोगों को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। भगवान श्रीकृष्ण प्रकट होते हैं देवकी के गर्भ से और वासुदेव के द्वारा गोकुल पधारते हैं। सभी ब्रजवासी उनके आगमन की खुशियां मनाते हैं। धन्य है यशोदा का वात्सल्य, जिसकी गोद में त्रिलोकीनाथ स्वयं पधारे हैं। पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद देखते ही बन रहा था। महिलाएं भक्ति मे विलीन होकर परम-आनंद के भाव से झूम रही थीं। 
मुख्य जजमान श्री सुरेशचंद्र शिवहरे एवं रवि शिवहरे ने बताया कि रविवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन पूजा का वर्णन होगा। इस दौरान छप्पन भोग के दर्शन भी होंगे। उन्होंने सभी भागवत प्रेमियों से भागवत कक्षा का आनंद लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, श्री सुबोध शिवहरे, सतीशचंद्र शिवहरे, मोहन शिवहरे, महेशचंद्र शिवहरे, अनिल शिवहरे, विपिन शिवहरे, भूपेंद्र शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, राजू शिवहरे, संजय शिवहरे, मनोज शिवहरे, राजीव शिवहरे, सुमित शिवहरे, अमित शिवहरे, तरुण शिवहरे, दिलीप शिवहरे,  एसके चौधरी, सावित्री देवी, जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की अध्यक्ष सुनीता शिवहरे, प्रीती गुप्ता, शिल्पी शिवहरे, करुणा शिवहरे,  मंजू शिवहरे, दीपेश शिवहरे, गुड़िया शिवहरे, सविता शिवहरे (फीरोजाबाद), खुश्बू शिवहरे, राधा शिवहरे, सपना शिवहरे, गीता शिवहरे, रजनी शिवहरे समेत समेत बड़ी संख्या में शिवहरे बंधुओं उपस्थित रहे। इनके अलावा अंबाह (मुरैना) से रीता एवं अनिल शिवहरे, बाराबंकी से बबिता एवं दिलीप शिवहरे, नोएडा से कविता एवं गौरव शिवहरे, शिवपुरी से अनिल शिवहरे एवं करुणा शिवहरे, ग्वालियर से नेहा शिवहरे एवं विराज शिवहरे, रॉबिन एवं पूजा शिवहरे, पीयूष शिवहरे, सुभाष शिवहरे एवं कमला शिवहरे, अशोक गुप्ता एवं रजनी गुप्ता समेत बाहर से भी कई भागवत प्रेमियों ने कथा का आनंद लाभ लिया।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video