शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में रविवार सुबह कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। समाज की 101 बड़भागी महिलाओं ने मांगलिक चिह्नों से विभूषित और जल व श्रीफल से सुशोभित कलश को सिर पर धारण करते हुए अपने ‘एक-एक कदम पर अश्वमेध यज्ञ का फल’ प्राप्त किया, जैसा कि मान्यता है। बल्लभ वेदांताचार्य श्रद्धेय पंडित अनिल शास्त्री चतुर्वेदी ने भागवत ज्ञान-यज्ञ के पहले दिन भागवत महात्म का वर्णन करते हुए बताया कि कथा सुनने मात्र से जीव भवसागर से पार हो जाता है।
पंडित अनिल शास्त्री चतुर्वेदी आगामी सात दिनों तक अपनी ओजस्वी, अमृतमयी मधुरवाणी से शिवहरे समाजबंधुओं को भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समापन 27 मई को श्री पुरुषोत्तम यज्ञ एवं भंडारे के साथ होगा। आयोजक मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति ने सभी समाजबंधुओं से दिव्य भागवत कथा के श्रवण का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
मंदिर श्री राधाकृष्ण में रविवार सुबह नौ बजे पं. अनिल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत ग्रंथ और 101 कलशों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलशयात्रा ने सुबह 8 बजे प्रस्थान किया। यात्रा में सबसे आगे 101 महिला श्रद्धालु कलशों के साथ चल रही थीं, और पीछे बग्घी पर सवार पंडित श्री अनिल शास्त्रीजी महाराज साथ चल रहे मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी व अन्य समाजबंधुओं को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। श्री मुकुंद शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया शिवहरे, श्री अशोक शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलका शिवहरे, श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई एवं उनकी धर्मपत्नी अलका गुप्ता, श्री धीरज शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपा शिवहरे ने बारी-बारी श्रीमदभागवत ग्रंथ को लेकर चल रहे थे। बैंड-बाजों पर भजनों की धुन वातावरण को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करते हुए लोहामंडी चौराहा, लोहिया बाजार, सब्जीमंडी होते हुए वापस मंदिर लौटी। रास्ते में कलशयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

इस दौरान श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे, उपाध्यक्ष रिषी शिवहरे, महासचिव मुकुंद शिवहरे, सचिव धीरज शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपकोषाध्यक्ष रवि शिवहरे, मंदिर व्यवस्थापक जगदीश गुप्ता एवं राजेंद्र गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रमन गुप्ता, डा. अजय गुप्ता, मनोज शिवहरे, संजय शिवहरे, सोहन शिवहरे, बृजकिशोर गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता, हरीश शिवहरे, नीतेश शिवहरे, अखिलेश शिवहरे, किशन गुप्ता, धीरज शिवहरे, सुशील गुप्ता, अनूप गुप्ता, अरुन, आशीष. नरेश, विनय, चंदन, तुषार, अजय, सरजू गुप्ता, अंकुर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।








Leave feedback about this