शिवहरे समाज एकता परिषद एवं शिवहरे वाणी की नेक पहल, आमंत्रण पत्र जारी
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद एवं शिवहरे वाणी के बैनर तले आगामी 8 जुलाई को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वाली 4 शिवहरे शख्सियतों को शिवहरे रत्न अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन आज 24 जून रविवार को मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में किया गया।
इस अवसर पर परिषद संरक्षकगणों में भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई के साथ ही श्री संजय शिवहरे एवं श्री मुकुंद शिवहरे और शिवहरे वाणी के प्रकाशक एवं प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता, शिवहरे समाज एकता परिषद के उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। श्री विजय शिवहरे बताया कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन निरंतर दूसरे वर्ष हो रहा है जो हर्ष का विषय है। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे ने बताया कि इस बार आयोजन में फिरोजाबाद के बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है। परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि समारोह में विभिन्न बोर्डों की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 बच्चों की मेधा को पुरस्कृत किया जाएगा। यदि कोई बच्चा इस सूची में नहीं है तो उनके अभिभावक परिषद के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
शिवहरे वाणी के संपादक श्री सोम साहू ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री प्रदीप गुप्ता शास्त्री को शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित गुलाबी गैंग के संस्थापक श्री जयप्रकाश शिवहरे को शिवहरे सेवा रत्न सम्मान, साहित्यकार श्री निहालचंद शिवहरे को शिवहरे साहित्य सम्मान एवं श्रीराधे सेवा समिति को सामूहिक सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर शिवहरे समाज एकता परिषद के महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, सचिव सत्यप्रकाश शिवहरे, सह-कोषाध्यक्ष लक्कीराज शिवहरे, मीडिया प्रभारी अमन शिवहरे, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे, वरुण शिवहरे आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मीडिया समन्वयक कुमार ललित भी मौजूद रहे।









Leave feedback about this