January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

ब्यूटी, स्टाइल और कराटे डिवा रेनू गुप्ता को डाक्टरेट की मानद उपाधि

शिवहरे वाणी नेटवर्क
इटावा। 
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित कराटे कोच रेनू गुप्ता (शिवहरे) को  नेशनल वर्चुअल यूनीवर्सिटी ऑफ पीस एंड एजुकेशन ने मानद डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। रेनू गुप्ता को यह उपलब्धि मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में प्राप्त हुई है। फैशन, स्टाइल और मार्शल आर्ट के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुकीं  रेनू ने डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर शिवहरे वाणी को बताया कि यह उनके लिए खुशियों का वह खास लम्हा है जिसने उन्हें नई पहचान दी है। 
बीते 14 जुलाई को पुणे स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मैमोरियल हॉल में हाल में हुए एक समारोह में रेनु गुप्ता को रक्षा मंत्रालय के ग्रुप डायरेक्टर एवं वैज्ञानिक एन. प्रभाकर और महाराष्ट्र स्टेट आग्रेनिक फार्मिंग कमेटी के चेयरमैन डा. एसपी राउत ने डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की। आपको बता दें कि नेशनल वर्चुअल यूनीवर्सिटी ऑफ पीस एंड एजुकेशन, बेंगलुरू का एक ऐसा संस्थान है जिसका अपना कोई कैंपस नहीं है और उसके सभी कोर्स पत्राचार के माध्यम से कराए जाते हैं। 

admin
इटावा के चौकी शमशेरी में रहने वाले श्री नगेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एवं श्रीमती सुदेश गुप्ता की पुत्री रेनू गुप्ता के खाते में कई उपलब्धियां है। 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था। रेनू को यह सम्मान खेल वर्ग के लिए दिया गया। यही नहीं, वह सेरेनेट मिसेज एशिया 2018  स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप का ताज हासिल कर चुकी हैं। उन्हें 2012 में मिसेज इटावा चुना गया था। बीते वर्ष फरवरी में लखनऊ में हुई मिसेज यूपी कांटेस्ट में रेनू गुप्ता को मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब मिला था। इसी कांटेस्ट से उनका चयन मिसेज इंडिया के लिए हुआ, बीते वर्ष जून माह में गोवा में हुई मिसेज इंडिया कांटेस्ट में उन्हे मिसेज सुपरस्टार का ताज पहनाया गया था।
रेनू गुप्ता कराटे की शानदार खिलाड़ी हैं और जापान के मोराकामी सेनपाई से सेंकेड डैन ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। वह अब तक 30 हजार बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुकी हैं। उनके  सिखाये पांच बच्चे ब्लैक बेल्ट हो चुके हैं। रेनू वर्तमान में प्रतिदिन पचास से अधिक बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग देती हैं। कई स्कूलों के संचालक उन्हें बुलाकर ट्रेनिंग कैंप आयोजित करवाते हैं।  वह नारी निकेतन की लड़कियों को भी आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं।
कराटे खिलाड़ी के रूप में रेनू गुप्ता ने वर्ष 2015 में दुबई में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। इसी वर्ष उन्होंने मलेशिया की राजधानी बैंकॉक में हुई बैंकॉक ओपन कराटे डू में भाग लिया। इससे पहले 2013 में पंजाब के अमृतसर में हुई इंडो-नेपाल-ईरान इंटरनेशनल कराटे डू में गोल्ड हासिल किया। इसके बाद 2014 में उन्होंने हरिय़ाणा के कुरुक्षेत्र में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किए। 2013 में ही उन्होने नई दिल्ली में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video