January 11, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जायसवाल बंधुओं की हत्या पर उद्वेलित हुआ कलचुरी समाज, हर जिले में करेंगे प्रदर्शन

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उ.प्र. जायसवाल समवर्गीय महासभा प्रदेश भर में करेगी प्रदर्शन, रंगदारी के लिए की गई थी हत्या
शिवहरे वाणी नेटवर्क
लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कलचुरी (जायसवाल) समाज के दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या की वारदात को लेकर संपूर्ण कलचुरी समाज और व्यापारी वर्ग उद्वेलित हो गया है। प्रदेश और देशभर के कलचुरी जायसवाल संगठनों ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों पर भी कार्रवाई नहीं होने होने को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की निष्क्रियता पर रोष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शांत नहीं बैठने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी जिला इकाइयां को माननीय राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अपने-अपने यहां जिलाधिकारी को देने का निर्देश दिया है। 
बता दें कि इलाहाबाद से सटे प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए दो सगे व्यापारी भाइयों श्यामसुंदर और श्याममूरत जायसवाल को बदमाशों ने बीती बुधवार की शाम को दुकान में घुसकर गोलिया मार कर हत्या कर दी। दोनों सगे भाई बिल्डिंग निर्माण सामग्री के कारोबारी थे । परिजनों का आरोप है कि कई दिन से पांच लाख रूपये रंगदारी वसूलने संबंधी धमकी भरे फोन आ रहे थे । इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की ओर से उनकी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया। इस दुस्साहसिक वारदात ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दोनों मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा कर चुके है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर क्षोभ करते हुए राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री  सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने इस वारदात के अगले ही दिन यानी 26 जुलाई को अपनी एक टीम प्रतापगढ़ भेजी । टीम में शामिल चार प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वश्री सर्वेश कुमार जायसवाल, राजेश जायसवाल, इंजीनियर जगमोहन लाल जायसवाल, राजकुमार गुप्ता और  महिला समाज की प्रदेश महामंत्री व व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनीता जायसवाल व  व्यापारी नेता श्री आलोक जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर एक तैयार की। इस रिपोर्ट में कहा गया कि जिले का पुलिस प्रशासन / थाना प्रभारी सहित कुछ स्थानीय नेता जिम्मेदार है, जिन्होंने पीड़ित परिवार द्वारा गत मई माह में फिरौती मांगे जाने की  शिकायत अधिकारियों से करते हुए सुरक्षा की मांग की थी लेकिन जिला प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।  
जायसवाल महासभा के प्रदेश पदाधिकारियो ने गृह सचिव समेत आला अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय कुमार जायसवाल ने प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों/ पदाधिकारियो से आग्रह किया है कि इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन माननीय राज्यपाल/ मुख्यमंत्री के नाम से तैयार करें व जिलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर उन्हें उक्त ज्ञापन देगें। आप द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन जिलों के अधिकारी राज्यपाल/ मुख्यमंत्री को सीधे भेजेगें। यह ज्ञापन तत्काल दिया जाय। जिसकी प्रति जिले के समाचार पत्रों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के ग्रुप चित्र के साथ प्रकाशन के लिए भी भेजेगें

————महासभा ने जिला इकाइयों को भेजा ज्ञापन का प्रारूप—————
माननीय श्री राम नाईक
श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश
राजभवन, लखनऊ।
 मान्यवर, 
विगत 25 जुलाई की रात्रि लगभग 8 बजे, जनपद प्रतापगढ़ के *दो सगे भाइयों श्यामसुंदर जायसवाल (45 वर्ष) श्याम सूरत जायसवाल (40 वर्ष)* की दो नकाब पोश बदमाशो ने दुकान में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया। 
इन व्यापारियों से फोन पर बदमाशों ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मई माह में मांगी थी। आने वाली फ़ोन काल का विवरण कोहड़ौर थाने के प्रभारी, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी(सी0ओ0), पुलिस अधीक्षक को देते हुए अपनी *सुरक्षा का आग्रह* किया था। लेकिन पुलिस अधिकारी पूरी तरह नजरअंदाज करते रहे। फिरौती के लिए इसके बाद भी कई बार बदमाशों के फोन आये, हर बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। दोनों भाई सीमेन्ट, सरिया का व्यवसाय करते थे। पुलिस ने कोई सुरक्षा नही की। नतीजतन बदमाशों ने गोली मारकर दोनों भाइयों की निर्मम हत्या कर दी।
मान्यवर, हम सब आपसे विनम्र आग्रह करते हैं कि वारदात में शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय, दोषी अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया जाय, पीड़ित व *दुखी परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाय,  परिवार के कम से कम दो सदस्यों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाय।*
 हम सब इस दुखी और पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ और *पूरे परिवार की सुरक्षा के साथ शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रदान करने की मांग करते है।*
हम है जनपद—–       के समस्त जायसवाल ।
हस्ताक्षर–//////
*प्रतिलिपि'- माननीय योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश।*
प्रेषक-सर्वेश कुमार जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) ,राजेश जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) , अनीता जायसवाल(महिला महामंत्री), ईजी0 जगमोहन लाल (प्रदेश उपाध्यक्ष), राजकुमार गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष )
———————–

अन्य कलचुरी संगठनों ने भी किया विरोध
उधर कलचुरी समाज के अन्य कई संगठनों ने भी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवाज उठाई है। जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने यहां मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मृतक के परिजनों को अविलंब सुरक्षा प्रदान करने, हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल, महामंत्री चंद्रशेखर जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, श्रवण जायसवाल, विशाल जायसवाल, संजय जायसवाल, दिलीप जायसवाल, पवन जायसवाल, आकाश जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, उमेश जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, ओम प्रकाश सुदनीपुर, कृष्ण गोपाल जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, राम आसरे जायसवाल, अशर्फी जायसवाल, राजमणि जायसवाल शामिल रहे। इस बीच असोम के कलचुरी समाज ने भी घटना पर रोष व्यक्त किया है।
————————–
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
दोनों सगे भाइयों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। श्याम सुंदर के पांच बच्चे हैं। इसमें से 24 साल का अंकित, 17 साल का अनुभव, बड़ी बेटी 22 साल की नेहा विवाहित है। दूसरी बेटी नैंशी 20 साल की है। तीसरी सौम्या 18 साल की है। दो बेटियों और दोनों बेटों का विवाह श्याम सुंदर अभी नहीं कर पाए थे। ऐसा ही भरा पूरा परिवार श्याम मूरत जायसवाल का है। इनका एक बेटा सचिन है जो अभी 14 साल का है। बड़ी बेटी कोमल 21 साल की है और बीएड कर रही है, दूसरी बेटी स्वाती की पढ़ाई में बीए का पहला साल है और सबसे छोटी बेटी महज 15 साल की है। श्याम मूरत ने कोमल की शादी की बात चला रखी थी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video