January 11, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

अमित शिवहरे बने भाजयुमो के मीडिया प्रभारी

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
भारतीय जनता पार्टी के युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ता अमित शिवहरे को भाजयुमो की महानगर इकाई का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अमित शिवहरे ने बहुत कम समय में अपनी सक्रियता और कर्मठता वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों को प्रभावित किया, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। 

admin
अमित शिवहरे को हाल ही में गौरव रजावत के नेतृत्व में घोषित भाजयुमो की नई महानगर कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी के रप में शामिल किया गया है। इस घोषणा के बाद अमित शिवहरे पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे से मुलाकात की। विजय शिवहरे ने उन्हें बधाई देते हुए पार्टी के लिए अपनी नई जिम्मेदारी को पूरे समर्पऩ के साथ अंजाम देने की सीख दी। 

adnib
अमित शिवहरे फिलहाल हैदराबाद में भाजयुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने गए हैं, जहां भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन समेत कई वरिष्ठ नेता आ रहे हैं।

admin

शिवहरे वाणी से बातचीत में अमित शिवहरे ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान मीडिया प्रभारी की अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी कुशलता से अंजाम देने पर है। वह वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लेकर पार्टी के लिए पूरे समर्पण से काम करेंगे। 

admin
बहुत विनम्र स्वभाव के 26 वर्षीय अमित शिवहरे अपने सभी मिलने वालों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। वह मूलरूप से ताजगंज में पुरानी मंडी के रहने वाले हैं। उनके पिता स्व. अरुण शिवहरे शहर के जाने-माने फोटो आर्टिस्ट थे। ताजगंज के पूर्वी गेट के पास मूनलाइट फोटो स्टूडियो के नाम से उनका स्टूडियो था, जहां अब अमित शिवहरे मूनलाइट  रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। अमित शिवहरे स्वयं भी बहुत मंझे हुए फोटोग्राफर हैं। वह ताजनगरी में अपनी माताजी श्रीमती रूपाली शिवहरे और भाई वरुण शिवहरे के साथ रहते हैं। 

admin
भाजपा नेता नीतेश शिवहरे ने अमित शिवहरे को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिवहरे समाज एकता परिषद ने भी अमित शिवहरे के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि अमित शिवहरे पहले शिवहरे समाज एकता परिषद से जुड़े रहे हैं और उसके उपाध्यक्ष रहे थे। 

admin
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video