January 11, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

नरसिंहपुर की रिभा ओमरे इंटरनेशनल मंच पर बनी वुमन ऑफ ऑनर..महिमा चौधरी ने पहनाया ताज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
बेंगलुरु।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रिभा ओमरे ने एम्प्रेस यूनीवर्स की ऑनलाइन सौंदर्य स्पर्धा की 'पेटिट कैटेगरी' में 'वुमन ऑफ ऑनर' चुना गया है। बीते रविवार को गोवा में हुए ग्रांड फिनाले में फिल्म अभिनेत्री महिला चौधरी ने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। रिभा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य स्पर्धा में बड़ी कामयाबी ने उन्हें आत्मविश्वास से लबरेज किया है। हालांकि उनका फोकस सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने पर ही रहेगा। 
मध्य प्रदेश के छोटे से शहर नरसिंहपुर की बिटिया रिभा ओमरे ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपलब्धि हासिल कर फिर साबित किया है कि सफलता का सीधा संबंध लक्ष्य के प्रति आपकी शिद्दत से है, जिसके आगे तमाम अवरोध ढह जाते हैं। नरसिंहपुर के सिविल कांट्रेक्टर अनिल राय और सोशल वर्कर श्रीमती अर्चना राय की पुत्री रिभा ओमरे बंगलुरू में सॉफ्टवेयर कंपनी वेल्स फार्गो में सीनियर क्यूए हैं। रिभा ने इस वर्ष मई में एम्प्रेस इंटरनेशनल 'पेटिट कैटेगरी' के लिए एप्लाई किया था। चार कैटेगरीज में हुई इस स्पर्धा में पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा अमेरिका, युनाइटेड किंगडम, कनाडा आदि देशों से 1800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। स्पर्धा सिटी लेवल से शुरू हुई, जिसमें देशभर से विभिन्न शहरों की 700 युवतियों को स्टेट लेवल के लिए चुना गया। स्टेट लेवल पर हुई स्पर्धा में 212 युवतियां कंट्री लेवल के लिए चुनी गईं, और कंट्री लेवल पर हुई स्पर्धा से कुछ ही युवतियों को गोवा में हुए ग्रांड फिनाले के लिए चुना गया था। फिनाले में रिभा ओमरे को 'वुमन ऑफ ऑनर' चुना गया। अभिनेत्री महिमा चौधरी ने रिभा ओमरे को अपने हाथों से ट्राफी प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 
रिभा की सकारात्मक सोच, आशावादी  दृष्टिकोण और रचनात्मक अभिरुचि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का आधार हैं। और, इसी के बल पर एम्प्रेस ब्यूटी कांटेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। एम्प्रेस ब्यूटी कांटेस्ट में महिलाओं के शारीरिक सौंदर्य  के साथ ही उनके नैतिक मूल्यों और सकारात्मक पक्ष को अधिक महत्व दिया जाता है। 
फिलहाल रिभा ओमरे  'बिहाइंड एवर गर्ल..' के नाम से एक ब्लॉग भी चलाती हैं। इस ब्लॉग पर वह आलेखों के माध्यम से महिला मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के साथ ही अपनी कविताएं भी पोस्ट करती हैं। उनकी कविता की ये लाइनें आधुनिक महिला के संघर्षों की सच्ची अभिव्यक्ति लगती हैः-
तू कर यकीन खुद पर, 
तू बन एक अ-पराधीन…
तुझे लड़ना है इस जमाने से अकेले
तुझे होना पड़ेगा स्वाधीन…
श्री अनिल राय और श्रीमती अर्चना राय छोटी बेटी की सफलता बेहद खुश हैं। रिभा शुरू से ही अपनी पढ़ाई औऱ करियर को लेकर गंभीर रही हैं। रिभा की बड़ी बहन रितु ओमरे मेडिकल लाइन में हैं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video