शिवहरे वाणी नेटवर्क़
हरिद्वार।
हरिद्वार यानी ईश्वर का द्वार..ब्रह्मा, विष्णु महेश की नगरी… एक ऐसी ऐतिहासिक और पुराणिक नगरी जहां हिंदू धर्म की जड़ें समाहित हैं…जहां जीवनदायिनी गंगा मैय्या धरती पर आने के बाद पहली बार अवतरित हुई। गंगा के तट वाली इस पवित्र नगरी में ‘कलचुरी कुंभ’ की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 12 जनवरी से होने वाले उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा (पंजीकृत) के दो दिनी अधिवेशन में देशभर के विभिन्न राज्यों से कलचुरी समाज की विभूतियों का समागम होगा।

इस दौरान कलचुरी समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों और पहलुओं पर विमर्श होगा। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान की योजनाएं बनेंगी। कुछ संकल्प लिए जाएंगे। और, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पवित्र गंगा स्नान और खिचड़ी भोज के साथ इस समागम का समापन होगा।
कर्णवाल, वालिया जायसवाल, शिवहरे समाज के संयुक्त सहयोग से यह दो दिनी कलचुरी समागम स्वजातीय संत श्री 1008 पीठाधीश्वर स्वामी संतोषा नंद जी के सानिध्य में उन्हीं के अवधूत मंडल आश्रम में होगा। हरिद्वार मं् शंकर चौराहा स्थित अवधूत मंडल आश्रम में ही अतिथियों के ठहरने और भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है।

दो दिन में चार सत्रों में चलने वाले इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा(पंजीकृत) की तृतीय कार्यकारणी समिति की बैठक,,प्रदेश हाई पवार कमेटी बैठक, महिला एवं नवयुवक महासभा का प्रादेशिक समागम के साथ ही हाल में 5 राज्यों में हुए चुनाव में नवनिर्वाचित स्वजातीय विधायकों का सम्मान भी किया जाएगा।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय कुमार जायसवाल के निर्देशन में व्यवस्थाओं की जिम्मा पंकज कर्णवाल (हरिद्वार) 9411111164, धर्मेंद्र राज शिवहरे(आगरा) 9917002509, कपिल जायसवाल (कानपुर) 9415538324, सुखचैन वलिया (शामली) 7060052974, टी.एन खुबेले (रायबरेली) 9415118061 और विनोद जायसवाल (मेरठ) 9761409255 को सौंपा गया है। समाजबंधुओं से आग्रह किया गया है कि वह सामाजिक समागन में भाग लेने के अपने कार्यक्रम के बारे में उक्त पदाधिकारियों को सूचित अवश्य करा दें ताकि उसी उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जा सके।

एक बात और, हरिद्वार में हर साल की तरह इस बार भी जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में आयोजन समिति ने समस्त आगंतुकों से आग्रह किया है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने साथ गर्म कपड़े, कंबल या ऊनी चादर अवश्य लेकर आएं।

कार्यक्रम निम्न प्रकार होंगेः-
शनिवार 12 जनवरी को
पहला सत्र
महिला सम्मेलन प्रातः 10.30 बजे
मुख्य अतिथि – श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
अति विशिष्ट अतिथि- श्रीमती रवा देवी, सांसद बिहार
विशिष्ट अतिथि- श्रीमती अंजू चौधरी, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग
विशिष्ट अतिथि- श्रीमती माया सुवालका, राष्ट्रीय महिला महामंत्री
सम्मानित अतिथि- श्रीमती रश्मि जायसवाल, सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश

द्वितीय सत्र
सम्मान समारोहः दोपहर 12.30 बजे
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल तथा नवनिर्वाचित दस अन्य स्वजातीय विधायकों एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों का सम्मान
मुख्य अतिथि- डा. संजय जायसवाल, सांसद बिहार
विशिष्ट अतिथि- श्रीमती अर्चना जायसवाल, संयोजक-राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ
अध्यक्षता- श्री प्रदीप धीरज भाई जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष
संयोजक- श्री राजाराम शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष,अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा
तृतीय सत्र
नवयुवक सम्मेलन-अपराह्न 3 बजे से
मुख्य अतिथि- श्री रवींद्र जायसवाल, विधायक वाराणसी
विशिष्ट अतिथि- श्री पवन जायसवाल पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि- श्री शैलेंद्र कुमार जायसवाल एड., वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष

रविवार, 13 जनवरी
प्रातः 11 बजे से
उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा तृतीय कार्यकारिणी बैठक
मुख्य अतिथि- श्री 1008 स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज
अति विशिष्ट अतिथि- श्री प्रदीप धीरज भाई जायसवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि- श्री अशोक जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री
अध्यक्षता- श्री सुरेंद्र कुमार जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष
संचालन- श्री विपिन जायसवा, प्रदेश महामंत्री









Leave feedback about this