शिवहरे वाणी नेटवर्क
कटघोरा (कोरबा)।
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा तहसील क्षेत्र में कलचुरी समाज की महिलाओं ने अपने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। प्रतिष्ठित समाजबंधुओं ने कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक में सबसे अधिक नंबर लाने वाले पहले तीन बच्चों को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। खास बात यह है कि कटघोरा हैहयवंशी जायसवाल महिला सभा ने एक बिल्कुल नए फॉरमेट पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के मुताबिक, ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रसार-प्रसार के साथ ही भावी पीढ़ी को शिक्षा के बल पर अपने उज्ज्वल भविष्य की राह तय करने के लिए प्रेरित करने का था और इसी के अनुरूप सम्मान समारोह की रूपरेखा निर्धारित की गई।
कटघोरा महिला सभा की श्रीमती पूनम जायसवाल के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 5, कक्षा 8, कक्षा 10 और कक्षा 12 के मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया। महिला सभा द्वारा इन कक्षाओं में पढ़ रहे शीर्ष तीन बच्चों का चयन किया और उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के रूप में सम्मानित किया गया जो निम्न प्रकार रहेः
कक्षा 12
प्रथम-वैशाली डिक्सेना पुत्री संतोष डिक्सेना
द्वितीय- अंजलि जायसवाल पुत्री सुरेश जायसवाल
तृतीय- प्रथा जायसवाल पुत्री अशोक जायसवाल
कक्षा-10
प्रथम-नमन जायसवाल पुत्र गौरीशंकर जायसवाल
द्वितीय- आर्यन डिक्सेना पुत्र राकेश जायसवाल
तृतीय- प्रज्ञा जायसवाल पुत्री रामशंकर जायसवाल
कक्षा-8
प्रथम-जतिन कश्यप पुत्र अश्वनी कश्यप
द्वितीय- योगिता डिक्सेना पुत्री संतोष डिक्सेना
तृतीय- आयुष्मान जायसवाल पुत्र विनय जायसवाल
कक्षा-5
प्रथम-मिली जायसवाल पुत्री जयंत जायसवाल
द्वितीय- अभिषेक डिक्सेना पुत्र विनय डिक्सेना
तृतीय- नव्या जायसवाल पुत्री अशोक जायसवाल

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों हैहयवंशी जायसवाल सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री रामगोपाल डिक्सेना, राष्ट्रीय सचिव विनोद जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ललिता डिक्सेना के साथ ही महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा. शकुन्तला जायसवाल को मंचासीन कराकर उनका स्वागत किया गया। रामगोपाल डिक्सेना ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने प्रेरित किया। ललित डिक्सेना ने सम्मानित बच्चों से आह्वान किया कि वे अपनी उपलब्धियों को आगे भी बनाए रखें। विनोद जायसवाल ने कहा कि समाज की मेधावी सूची में बेटियां आगे हैं जो कि एक शुभसंकेत है क्योंकि बालिकाओं के आगे बढ़ने से समाज का विकास भी अधिक होगा। कार्यक्रम का संचालन डा. शकुंतला जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम में महिला सभा की श्रीमती राजकुमारी , पुष्पालता जायसवाल , सुनीता जायसवाल, मुक्ता जायसवाल, सुषमा जायसवाल ,सीमा जायसवाल, उमा जायसवाल, पूनम जायसवाल, किरण जायसवाल, रेखा डिक्सेना, सावित्री, रंजू लता, नीना शिवहरे का अहम योगदान रहा। समारोह में दशरथ जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल, विनोद जायसवाल, नंदकुमार जायसवाल, संतोष डिक्सेना , गौरी शंकर जायसवाल, रामशंकर जायसवाल, रवि जायसवाल, जगदीश जायसवाल, विनय जायसवाल का सहयोग रहा ।








Leave feedback about this