श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा का जिला स्तरीय सम्मेलन
शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना।
रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, वृक्षारोपण, शिक्षा, एकजुटता, निर्धन समाजबंधुओं की चिकित्सा एवं अन्य सहायता के साथ ही उनकी बिटिया के विवाह जैसे सकारात्मक सामाजिक कार्यों के संकल्प के साथ मुरैना में श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा की जिला इकाई ने काम शुरू कर दिया है। बीते रविवार को भोपाल से पधारे महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समाज के जिलास्तरीय सम्मेलन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शेखर शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी ने समाज का एकीकरण कर उसे सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर आगरा से संचालित कलचुरी समाज के नेशनल न्यूज पोर्टल 'शिवहरे वाणी' की ओर से महासभा के मीडिया प्रभारी देवेंद्र शिवहरे को मुरैना प्रभारी नियुक्त किए जाने की घोषणा मंच से की गई।
महासभा के मीडिया प्रभारी देवेंद्र शिवहरे एवं नितिन शिवहरे ने बताया कि जिलास्तरीय सम्मेलन महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय, राष्ट्रीय विधिक सलाहकार शंकरलाल राय, राष्ट्रीय सचिव प्रकाश मालवीय और प्रदेश महासचिव प्रकाश राय भोपाल से पधारे। सम्मेलन का शुभारंभ कलचुरी समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पहार अर्पित कर किया गया।
विंग कमांडर विनोद राय ने अपने उदबोधन में कहा कि कुरीतियों को दूर कर एक सशक्त कलचुरी समाज का निर्माण करना आज की आवश्यकता है। हमें मृत्युभोज, दहेज जैसी प्रथाओं और मदिरापान प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने का प्रण लेना चाहिए और इस तरह हम सब समाज को आगे ले जाने में एक अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
शंकरलाल राय ने अपने उदबोधन में भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी एवं कलचुरी समाज के इतिहास और विस्तार के विषय में अहम जानकारियां दीं। प्रकाश मालवीय जी ने कहा कि हमे अपने नाम के साथ शिवहरे, जायसवाल, गुप्ता, राय, चौकसे, वालिया, अहुवलिया, मालवीय, सूर्यवंशी जैसे जाति-सूचक उपनामों का प्रयोग न करते हुऐ सिर्फ़ कलचुरी उपनाम ही लगाना चाहिए, जिससे हमारी एक पहचान हो सके। उन्होंने घोषणा की कि हमारे समाज में जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में उपयुक्त उपचार करा पाने में समर्थ नहीं हैं. उन्हें महासभा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी। प्रकाश राय ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए हमें अपने दोषों का त्याग कर रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, वृक्षारोपण, किसी गरीब की शिक्षा, किसी गरीब बिटिया की शादी विवाह, जैसे अच्छे सार्थक समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी।
सम्मेलन की अंतिम कढ़ी में मुरैना कार्यकारिणी की ओर से मंचासीन अतिथियों को शॉल, श्रीफल, व् स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका सम्मान किया गयाय़ अंत में जिलाध्यक्ष शेखर शिवहरे एवं संभागीय महासचिव केशवलाल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी देवेंद्र शिवहरे एवं नितिन शिवहरे ने किया।
विष्णु शिवहरे, सतीश जायसवाल, अशोक शिवहरे, अनिल शिवहरे, भगवत स्वरुप शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, गिरधारीलाल शिवहरे, युवराज शिवहरे, चंदा शिवहरे, विनोद शिवहरे, जीतेन्द्र शिवहरे, मनीष शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, बृजेश शिवहरे, गिरिराज शिवहरे, ओमप्रकाश राय, विश्वजीत शिवहरे, दीपक राय, हरिओम शिवहरे, कमल शिवहरे, सुनील शिवहरे, मनोज शिवहरे, संदीप शिवहरे, सहित सैंकड़ों की संख्या में कलचुरी समाज बन्धु उपस्थित थे। कार्यक्रम में जौरा, अम्बाह, कैलारस, सबलगढ़, श्योपुर, पोरसा, डबरा, दतिया, झांसी, शिवपुरी और ग्वालियर से समाजबंधुओं ने भी भागीदारी की।








Leave feedback about this