शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
हरी (भगवान शिव), हरियाली (प्रकृति) और हरे रंग (सौभाग्य का प्रतीक) का महीना सावन शुरू हो चुका है। हवाओं पर सवार बादलों ने यहां-वहां बरसकर गर्मी से अकुलाई धरती को फिर उसकी रौनक बख्श दी है। अब तक की बारिश ने नजारों पर जमी उदास गर्द को बहा दिया है, हरियाली के गहनों में सजी प्रकृति जीवन में उत्साह, उल्लास और उमंग का संदेश दे रही है। ऐसे में शिवहरे महिलाओं ने अपने अंदाज से सावन का स्वागत किया है।
मौका था धाकरान चौराहा स्थित होटल मोती पैलेस में शिवहरे महिला समिति के हरियाली तीज महोत्सव का। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हरे रंग के परिधानों में जमकर मस्ती की। समिति की अध्यक्ष आरती शिवहरे ने बताया कि महिलाओं ने सावन के मल्हार और ब्रजभाषा के लोकगीत गाए, और डांस भी किया। उल्लास के इन पलों में युवा महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं ने भी बराबर की भागीदारी की। इस दौरान तीज क्वीन स्पर्धा भी रखी गई जिसमें वर्षा गुप्ता तीज क्वीन चुनी गईं, जबकि सुचेता गुप्ता और शोभा शिवहरे रनर-अप रहीं।
कार्यक्रम का संयोजन पूजा और रेनू शिवहरे ने किया। इस दौरान स्मृति , अर्चना , रूबी, अनीता नेहा अंशु ,निगम ,चमन रश्मि, रेनू , अंजली छाया, प्रीता, काजल मधु ,सपना मनीषा, दीपा, शालनी ,रुचि, प्रीति, राधा ,मीना ,अंशु अंजू ,अर्चना आदि उपस्थित रहे।









Leave feedback about this