शिवहरे वाणी नेटवर्क
फीरोजाबाद
फीरोजाबाद जिले में नवगठित सामाजिक संस्था ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश हित और समाज हित में निरंतर सक्रिय रहने का संकल्प लिया।

26 जनवरी को समिति की ओर से सुहागनगर सेक्टर-1 के पार्क में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंचासीन अतिथियों एवं संरक्षकों ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि एवं समिति के संरक्षक राजनारायण शिवहरे (मुन्ना) ने तिरंगा फहराया। उन्होंने अपने संबोधन में समाज को जोड़ने की दिशा में समिति द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और आश्वस्त किया कि वह स्वयं भी समाज हित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर और उपलब्ध रहेंगे।

मंच संचालन कर रहे समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि समाज के सभी लोग ओबीसी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन करें, औऱ प्रमाणपत्र बनवाने में कहीं कोई परेशानी आ रही है तो समिति को इससे अवगत कराएं। समिति के कर्मठ सदस्य उनकी सहायता करेंगे। महासचिव मनोज शिवहरे और कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समिति के संरक्षक श्री रामजीलाल शिवहरे, राजकुमार गुप्ता (शिवम स्वीट्स), विनोद गुप्ता (नारखी), विनोद शिवहरे (कोयलेवाले) मंचासीन रहे। समारोह में लालता प्रसाद, शंकरलाल, हिमांशु शिवहरे, ललतेश गुप्ता (अन्नू), देवेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, सनी गुप्ता, सुशील शिवहरे, यश शिवहरे और सौरभ शिवहरे उपस्थित रहे।









Leave feedback about this