भोपाल।
बीते दिनों में जर्मनी में हुई आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतने वाली भोपाल की आशी चौकसे ने इस बार गोल्ड पर निशाना साधा है। अजरबेजान के बाकू में खेले जा रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में आज (4 जून) आशी ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में स्वप्निल कुसाले के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इन दोनों ने फाइनल में यूक्रेन के सेरही कुलिश और दरिया तिखोवा को 16-12 से हराया।
बता दें कि भोपाल में अवधपुरी कालोनी निवासी रेलवे कर्मचारी श्री पदमकांत चौकसे एवं श्रीमती वंदना चौकसे की पुत्री आशी चौकसे अमृतसर स्थित गुरुनानक यूनीवर्सिटी में ग्रेजुएशन (फिजिकल एजुकेशन एंड कामर्स) की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। 20 वर्षीय आशी हाल ही में बेंगलुरू में हुई खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गई थीं। इससे पहले राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में आशी चौकसे ने दो गोल्ड और दो सिल्वर मैडल जीते थे।
समाचार
अजरबेजान से बड़ी खबर..शूटिंग वर्ल्ड कप में भोपाल की आशी चौकसे ने जीता गोल्ड मैडल; मिक्स इवेंट में स्वप्निल कुसाले के साथ को लक्ष्य भेदा
- by admin
- June 4, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago









Leave feedback about this