January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे गली में बाल गणेशा की धूम

by Som Sahu August 27, 2017  घटनाक्रम 262

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

नाई की मंडी स्थित शिवहरे गली में इन दिनों बाल गणेशा की धूम मची है। गणेश चौथ पर पधारे बाल गणेशा के साथ हर शाम गली के बालक-बच्चे खेलते हैं, डांस कर रहे हैं। हालिया हादसे के बाद भी गली की रौनक सुबह-शाम देखते ही बनती है। बता दें कि इस बार बाल गणेशा को गली के बाड़े मे स्थित मंदिर के बाहर वाले चबूतरे पर विराजा गया है। दरअसल बाड़े की जमीन धसकने के हादसे के बाद से फिलहाल बाड़े में गतिविधियां बंद हैं और उसे दुरुस्त करने का काम भी शुरू हो गया है।

बेशक गली के हालात गंभीर हैं लेकिन हादसे और आशंकाओं पर बच्चों का जोश हावी दिख रहा है। रोज बच्चों के गीत, संगीत, उछल-कूद और नृत्य-गायन से गली गुलजार हो रही है। बाल गणेशा की प्रतिमा भी इतनी सुंदर है कि देखते ही नजरें ठहर जाती हैं। बच्चे तो शरारत करते ही हैं, बाल गणेशा के मासूम चेहरे पर भी शरारत के भाव होते हैं, मानो गणेशा खुद कह रहे हों कि मजे लो बच्चोंमुझे भी आनंद आ रहा है। प्रतिदिन सुबह शाम बाल गणेशा को स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है। रविवार को छोले का भोग लगाया गया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video