January 11, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

दाऊजी मंदिर के गणेश दरबार मे गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयां

by Som Sahu September 02, 2017  घटनाक्रम 335

  • कुलभूषण गुप्ता रामभाई के सुरों में सीधे मन में उतरती गई एक-एक चौपाई
  • देर शाम तक चला पाठ, आरती औऱ प्रसाद वितरण

आगरा।

आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज मे चल रहे गणेश महोत्सव के अंतर्गत शनिवार (2 सितंबर) की शाम को सुंदरकांड के पाठ ने भक्तों को निहाल कर दिया। राम के प्रति हनुमान की भक्ति, आस्था और समर्पण भाव में पगी सुंदरकांड की एक-एक चौपाई रामभाई के मधुर कंठ और सधे सुरों के साथ सुनने वालों के मन में उतरती गई। सुंदरकांड के बाद आरती और प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।

सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज मे इन दिनों गणेशजी प्रवास किए हुए हैं और प्रत्येक शाम को गणेश दरबार लगता है। आज की शाम सुंदरकांड के पाठ के लिए तय थी। पाठ शाम पांच बजे से शुरू हुआ। नाई की मंडी सुंदरकांड भक्त मंडल के श्री विनोद पंडित ने स्तुतियां गाकर हनुमानजी का आह्वान किया। इसके बाद जब मंडल के मुख्य गायक श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई सुंदरकांड शुरू किया, तो भक्तिरस की धारा प्रवाहित हो गई। सुनने वाले भगवान श्रीराम के पुरुषार्थ एवं भक्त हनुमान की शक्ति और विजय के बखान में लीन हो गए। स्थिति यह थी कि कार्यक्रम की अंतिम पायदान तक श्रोता उमड़ते रहे।

श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, सचिव श्री संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री धर्मेंद्रराज शिवहरे समेत समस्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने व्यवस्थाएं संभालीं। प्रसाद संबंधी व्यवस्थाओं में श्रीमती मालती देवी एवं श्रीमती कृष्णा शिवहरे का सहयोग रहा।

इस अवसर पर श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा), श्री बृजमोहन शिवहरे (मोहन प्रेस), मंदिर श्री राधाकृष्ण के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, श्री मुकुंद शिवहरे, शिवहरे वाणी के संपादक श्री सोम साहू, फोटो संपादक श्री अमित शिवहरे (संयोजक, शिवहरे समाज एकता परिषद), उप संपादक श्री अतुल शिवहरे (अध्यक्ष, शिवहरे समाज एकता परिषद) की उपस्थिति प्रमुख रही।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video