by Som Sahu November 03, 2017 घटनाक्रम 619
- बच्चों की सहायता के लिए सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वालों में रहे शिवहरे वाणी के उपसंपादक अतुल शिवहरे
- आकाश अस्पताल और कृष्णा अस्पताल में ब्लड डोनेट करने आने वालों के ब्लड की जांच का खर्च वहन करेंगे अतुल
- अन्य बच्चों के लिए बुक कियादयाल होटल, बच्चों और टीचर्स के लिए होटल मे ही रहेगी भोजन की व्यवस्था
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
यूं तो हम भारतीय धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा और ऐसे तमाम दायरों में विभाजित हैं, लेकिन बात जब इंसानी तकाजों और मानवीय संवेदनाओं की आती तो एक इंसान के रूप में हमारा सर्वश्रेष्ठ रूप सामने आता है। यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल स्कूली बच्चे आगरा में मुहब्बत की निशानी ताजमहल भले ही नहीं देख पाए, लेकिन आगरा के लोगों की मुहब्बत से वाकिफ हो गए।
आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर बर्स्ट होने बस पलटने के इस हादसे में 30 स्कूली बच्चे घायल हो गए। बस हिमाचल प्रदेश के अमर भारती नवोदय विद्यालय के बच्चों को आगरा में ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का टूर कराने के लिए आ रही थी। घायल बच्चों को एसएन इमरजेंसी, जय नर्सिंग होम, पुष्पांजलि, शांति मांगलिक, आकाश अस्पताल और कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग बच्चों की सहायता के लिए पहुंच रहे हैं।
शिवहरे वाणी के उप संपादक श्री अतुल शिवहरे हादसे की जानकारी मिलते ही रामबाग स्थित आकाश हॉस्पिटल और कृष्णा अस्पताल पहुंचे। दोनों ही अस्पतालों में उन्होंने घायलों को जरूरत होने पर ब्लड देने की पेशकश की, जिस पर दोनों अस्पतालों में उनके मोबाइल नंबर दर्ज कर लिए गए और उनसे अपने ब्ल़ड की जांच रिपोर्ट तैयार रखने को कहा गया है। श्री अतुल शिवहरे ने ट्रांसयमुना कालोनी मेंनफेज-बी स्थित अपने आवास के ग्राउंड फ्लोरपर चल रही रीयल पैथोलॉजी लैब के संचालक से ब्लड डोनेट करने आने वालों से उनके ब्लड की जांच के एवज में पैसे नहीं लेने को कहा है। साथ ही घायल बच्चों के टेस्ट में जो भी शुल्क बनेगा, उसे श्री अतुल शिवहरे वहन करेंगे।
बता दें कि हिमाचल के स्कूल के 125 बच्चे दो बसों में सवार थे। एक बस में 55 लोग थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दूसरी बस में बाकी लोग थे। दूसरी बस के बच्चे और टीचर्स दिनभर घायलों की देखभाल में लगे रहे। श्री अतुल शिवहरे ने बच्चों व टीचर्स के ठहरने के लिए कृष्णा अस्पताल के बगल में स्थित दयाल होटल पूरा बुक करा लिया है। होटल में उनके भोजन और नाश्ते की व्यवस्था भी श्री अतुल शिवहरे द्वारा कर दी गई है। देररात समाचार लिखे जाने तक बच्चे व टीचर्स होटल में आ चुके थे। देर रात घायल बच्चों के परिजनों और रिश्तेदारों के आगमन भी शुरू हो गया, जिन्हें दयाल होटल में ही ठहराया जा रहा है।
ट्रांसयमुना स्थित आकाश अस्पताल में पांच बच्चे भर्ती हैं, जिनमें एक छोटे बच्चे के दायें हाथ की सभी उंगलियां खत्म हो गई हैं। अन्य बच्चे भी बुरी तरह चोटिल हैं। कृष्णा अस्पताल में विद्यालय के अध्यापक, तीन बच्चे और बस चालक का सहायक है।
शिवहरे समाज एकता परिषद का अध्यक्ष होने के नाते श्री अतुल शिवहरे अपनी टीम के सदस्यों और समस्सेत समाजबंधुओं से घायल बच्चों की सहायता करने का आग्रह किया है। शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित ै.शिवहरे भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
फिलहाल अतुल शिवहरे अस्पताल में ही हैं, और उन्होंने कहा है कि जब तक बच्चों के परिजन हिमाचल से आ नहीं जाते, वह यहीं रहेंगे च्घाचेयल बच्चों के बीच..उनका अपना भाई बनकर।









Leave feedback about this